जौनपुर में पुलिस की गोली से घायल निसार की मौत, गो तस्करी के आरोप Nisar, who was injured by police bullet in Jaunpur, died, accused of cow smuggling
यूपी डेस्कः शाहगंज में खुटहन और खेतासराय थाने की पुलिस ने ऊसरबस्ती नहर पुल के पास मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी मारुखपुर, थाना खेतासराय निवासी निसार को गोली मार दी थी। रविवार को इलाज के दौरान निसार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, जवाबी फायरिंग में निसार के दाहिने पैर में गोली लगी थी।
घायल हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। पोस्टमार्टम के बाद निसार की डेड बाडी उसके गांव पहुची। भारी भीड़ के बीच रविवार रात शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस के मुताबिक निसार पर जिले के विभिन्न थानों में गौ हत्या और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आठ मामले दर्ज थे। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज था। पुलिस ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मुठभेड़ की कहानी रचकर निसार की हत्या कर दी।
Post a Comment
0 Comments