यातायात चौकी पर हुआ वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण Eye test of drivers conducted at traffic post
बस्ती, 17 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर यातायात निरीक्षक अवधेश तिवारी के मार्गदर्शन में बड़ेवन यातायात चौकी पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। संतकबीर आई हॉस्पिटल के मानिकराम चौधरी एवं आशुतोष कुमार ने चालकों का नेत्र परीक्षण कर उन्हे उचित परामर्श दिया। मानिकराम चौधरी ने बताया कि जिन वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया है उनमे कोई खास समस्या नही है। सभी को उनकी आवश्यकता के अनुसार चश्मा लगाने की सलाह दी गई है। यातायात निरीक्षक अवधेश तिवारी ने बताया कि वाहन चालकों की आखों में कोई दोष नही होना चाहिये, वरना सड़क हादसों के मामले और बढ़ जायेंगे। इसी के दृष्टिगत वाहन चालकों का निरीक्षण कराया जा रहा है। उन्होने वाहन चालों से अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया। इस दौरान यातायात सिपाही वाहन चालकों को जागरूक करते नजर आये।
Post a Comment
0 Comments