Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूपी के कई शहरों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, स्कूल बंद, आउटडोर एक्टिविटी व निर्माण पर रोक

यूपी के कई शहरों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, स्कूल बंद, आउटडोर एक्टिविटी व निर्माण पर रोक Pollution reached dangerous levels in many cities of UP, schools closed, outdoor activities and construction banned.

UP. DESK. यूपी में प्रदूषण ऐसे खतरनाक स्तर पर पहुंचा है कि मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा और बुलंदशहर में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हापुड़ प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां की वायु गुणवत्ता का स्तर 512 दर्ज किया गया है। 492 AQI के साथ नोएडा दूसरे और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर रहा। यहां का AQI 471 पहुंच गया है। नोएडा और गाजियाबाद में डीजल वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है। 


आगरा का AQI 425 पहुंचा है। प्रदूषण के चलते धुध छाई है और 100 फीट दूर से ताजमहल नहीं नजर आ रहा। बुलंदशहर में भी AQI 400 पार है। मंगलवार सुबह कोहरा भी छाया रहा। डीएम सीपी सिंह ने 12वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है। अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। इसी तरह हापुड़ में कूड़ा जलाने और अन्य प्रदूषण को बढ़ाने वाली गतिविधियों पर भी पाबंदी है। नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के साथ ही स्कूलों में सभी प्रकार की आउटडोर एक्टिविटी को बंद कर दिया गया है। आगरा में घना कोहरा छाया हुआ है। यहां के लोगों का कहना है कि प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही। आंखों में जलन हो रही। हम लोग मास्क पहनकर बाहर निकल रहे हैं।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad