Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दोस्तो के साथ नदी में नहाने गये युवक के डूबने की आशंका

दोस्तो के साथ नदी में नहाने गये युवक के डूबने की आशंका A young man who went to bathe in the river with his friends is feared to have drowned
तहसील, संवाददाता इटवा (अवधेश कुमार मिश्र) सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र में तिघरा घाट गांव के दक्षिण पथरा थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव का आकाश पुत्र राजू उम्र 19 वर्ष अपने दोस्तो के साथ नहाने आया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दोस्त नदी पार कर रहे थे। इनमे दो नदी पार कर गये लेकिन तीसरा कहीं फस गया। उसके डूबने की आशंका प्रबल है। समाचार लिखे जाने तक लड़के की तलाश जारी थी। थानाध्यक्ष गोल्हौरा बृजेश सिंह ने कहा ग्रामीणों की सूचना पर मय फोर्स मौके पर पहुचा हूं। साथ में पथरा थाने की भी फोर्स के साथ फायर ब्रिगेड भी पहुंची हुई है। स्थानीय गोदाखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है। समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नही मिला था।



Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad