प्रतिभाओं को उड़ान देने में विज्ञान प्रदर्शनी, बाल मेला सहायक - विजय आनन्द Science exhibition and children's fair help in giving flight to talents - Vijay Anand
बस्ती, 14 नवम्बर। हरैया विकासखण्ड के संविलियन विद्यालय रेवरादास के प्रांगण में बाल मेले का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसके अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी और भोज्य स्टाल स्कूल के बच्चों द्वारा लगाया गया। बाल मेले का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया विजय आनन्द ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शरण की अगुवाई में मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतिभाओं को उड़ान देने में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला बहुत सहायक है यह आयोजन निश्चित रूप से बच्चों के भविष्य के लिए उपयोगी है। एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, संदीप सिंह, सुनील बौद्ध ने कहा कि इस तरह का आयोजन सभी विद्यालयों को करना चाहिए ताकि बच्चों की प्रतिभाएं निखर सकें। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत प्रकाश संश्लेषण, ज्वालामुखी, मानव श्वसन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, कूलर, पौधे के भाग, सौरमंडल, ब्लड ग्रुप तथा भोज्य स्टाल के अंतर्गत गुलाब जामुन, चाऊमीन, सैंडविच, माइक्रोनी, भेलपुरी, ब्रेड पकोड़ा, समोसा, मोमोज आदि की प्रदर्शनी लगाई। भोज्य स्टाल पर जाकर अतिथियों ने भोज्य पदार्थों को चखा और उसकी सराहना किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र, चिन्मय राय, संजय कुमार, डॉ वंदना सिंह, राजरतन बौद्ध, अनिलधर दूबे, सीता कुमारी, अनीता वर्मा, मेवालती देवी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments