पिता के हाथ से चली गोली, बेटी की मौत Daughter died due to bullet fired from father's hand
यूपी डेस्कः कानपुर में पिता के हाथों से चली गोली से ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। वह बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए तमंचे की टेस्टिंग कर रहा था, तभी अचानक फायर हो गया। बच्ची की मां ने अपने पति पर गैर इरादतन हत्या की एफआईआर कराई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी के घर में रविवार को शादी थी। गम के माहौल में शादी की रस्में निभाई गईं। मामला कल्याणपुर स्थित नानकारी इलाके का है।
नानकारी का रहने वाला राहुल यादव ड्राइवर है। परिवार में पत्नी सुमन के अलावा जुड़वा बच्चे विराल और गौरी थे। राहुल की बहन शिवानी की रविवार को शादी थी। वह शादी में हर्ष । फायरिंग करने वाला था। इसके लिए उसने तमंचे का इंतजाम किया। शनिवार दोपहर वह तमंचे की सफाई कर रहा था। पास में ढाई साल की गौरी खेल रही थी। तभी अचानक गोली चल गई, जो गौरी को लगी। गौरी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिवार वाले गौरी को लेकर निजी अस्पताल भागे। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया, बच्ची की मां ने कल्याणपुर थाने में आकर तहरीर दी, तब घटना की जानकारी हुई। बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया गया। मां की तहरीर पर पिता राहुल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गैर इरादातन हत्या के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा भी लगाई गई है। रविवार रात शिवानी की बारात घर पहुंची। हालांकि बारात में सीमित लोग ही पहुंचे। रात में बिना तामझाम के शादी संपन्न कराई गई।
Post a Comment
0 Comments