देवरिया में छात्र नेता विशाल सिंह की गोली मारकर हत्या Student leader Vishal Singh shot dead in Deoria
देवरिया, उ.प्र.। एकौना थाना क्षेत्र में शनिवार की रात घर से बुलाकर एक विशाल सिंह नाम के युवक की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घर वाले उसे गोरखपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। जहां पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। छात्र नेता देवरिया में निहाल सिंह हत्याकांड में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर करणी सेना की तरफ से आंदोलन में काफी सक्रिय था। वह लगातार निहाल के परिवार के सम्पर्क में था।
एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव निवासी विशाल सिंह पुत्र विनीत सिंह वर्तमान में सामाजिक कार्यों में भूमिका को लेकर काफी सक्रिय था। घरवालों के अनुसार, शनिवार रात करीब 9 बजे उसे किसी ने घर से बाहर बुलाया। कुछ देर बाद वह घर के बाहर रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर घायल मिला। परिजन उसे गोरखपुर आर्यन अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने युवक के सीने में गोली लगने की बात बताई। घटना का कारण परिजन अभी नही पता चला है। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है।
Post a Comment
0 Comments