नानवेज का ठेला लगाती थी महिला, गोली मारकर हत्या
Woman used to sell non veg food, shot dead
यूपी डेस्कः बरेली में शनिवार रात बारादरी थाना इलाके के संजय नगर में एक महिला की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, रुपवती (45) पत्नी प्रेमशंकर संजय नगर में कुंवर बैंकट हॉल के पास नॉनवेज का ठेला लगाती थीं।
रात करीब 12ः00 बजे वह ठेला बंद कर पास में ही स्थित घर जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग आए और महिला को पीछे से गोली मार दी। गोली लगने से महिला घायल हो गई। जानकारी पर परिजन वहां पर पहुंचे और महिला को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इस अस्पताल ने उसे भर्ती नहीं किया। जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने रूपवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी मानुष पारीक मौके पर पहुचकर घटना का जायजा लिया। घटना का कारण पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है।
Post a Comment
0 Comments