बस्तीः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा भ्रष्टाचार, गरीबों का हक डकार रहे अफसर
Basti: Big corruption in Chief Minister's mass marriage scheme, officers are taking advantage of the poor
बस्ती, 27 नवम्बर। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक योजना में लूट मची है। शादी कराने के नाम पर सरकारी कर्मचारी और अफसर गरीबों का हक डकार रहे हैं। ऐसे अनेक मामले सामने आ चुके हैं, ताजा मामला बस्ती जनपद का है। यहां मंगलवार को जीआईसी मैदान में प्रशासनिक देखरेख में 513 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिम्मेदार अफसरों पर शादी कराने के मद में सरकार से मिले बजट में बंदरबांट के आरोप लगे हैं।
आरोप है कि लड़की को दिया जाने वाला पायल, डिनर सेट, कूकर ट्राली बैग, दीवाल घड़ी, मेकअप का बाक्स व अन्य सामान बेहद घटियां दर्जे के हैं। इनमे कई सामान पुराने हैं। यहां तक ट्राली बैग का चैन तक नही बंद हो रहा है। पायल गिलन्ट या स्टील की बताई जा रही है। ऐसे अनेक आरोप लगाते हुये विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने विवाह मण्डप में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। मीडिया के सामने जिला प्रशासन व अफसरों की ऐसी पोल खोली कि लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली।
फिलहाल मौके पर निरूत्तर हुये जिलाधिकारी रबीश कुमार गुप्ता ने पूरे प्रकरण की जांच कराने को कहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा मामले में बिलकुल उम्मीद नही है कि दोषी अफसरों को सजा मिलेगी। पूरी व्यवस्था आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हो तो जनता का नाउम्मीद होना लाजिमी है। अखिलेश सिंह का कहना है कि अफसरों की मिलीभगत से योगी सरकार की छबि खराब की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments