Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मेहनत और लगन से किया गया प्रयास कभी विफल नहीं होता: अवधेश तिवारी

मेहनत और लगन से किया गया प्रयास कभी विफल नहीं होता: अवधेश तिवारी Efforts made with hard work and dedication never fail: Awadhesh Tiwari

बस्ती, 14 नवम्बर। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में आज वंदना सभा में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत नियमों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित किया। अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।


यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अटल टिंकरिंग लैब एग्जिबिशन इनोवेशन 2024 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईटीआई) नई दिल्ली में विद्या मंदिर रामबाग के भैयाओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को अखिल भारतीय स्तर पर पहुंचाने वाले छात्रों को सम्मानित किया। ज्ञात हो कि विद्यालय के भैया सचिन ने सोलर पावर व्हीकल पर प्रोजेक्ट बनाकर अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 20 प्रोजेक्ट्स में अपना स्थान बनाया। भैया सचिन को ₹5000 नकद, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ था। साथी भैया सर्वेश शुक्ला और भैया अखंड जायसवाल को भी स्मृति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी होता है। अगर सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें तो काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह ने कहा कि आई आई टी दिल्ली में अपने विद्यालय के प्रोजेक्ट का चयन अखिल स्तर पर होना हम सभी के लिए गौरव का विषय हैं। साथ ही उन्होंने भी सभी को यातायात नियम पालन करने को कहा। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले यातायात के नियमों का ज्ञान होना आवश्यक है। ड्राइव करते समय हमेशा हेलमेट अथवा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad