Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल सहायक-प्रशांत सिंह

बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल सहायक-प्रशांत सिंह Sports assistant in all round development of children-Prashant Singh

बस्ती, 08 नवम्बर। रामनगर ब्लॉक की प्राथमिक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर के परिसर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी तथा समापन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामनगर प्रशांत सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत और उनका उत्साहवर्धन करके किया। प्रशांत सिंह  ने कहा कि खेल प्रतियोगितायें शिक्षा का अभिन्न अंग है। 


इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रतियोगिता के 50 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत रामनगर के एजाज ने प्रथम, बड़ोखर न्याय पंचायत के रोहन ने द्वितीय तथा न्याय पंचायत थुम्हवा पाण्डेय के मोहम्मद खालिद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में न्याय पंचायत बड़ोखर की सुमित्रा ने प्रथम, न्याय पंचायत शंकरपुर की शीतल ने द्वितीय और न्याय पंचायत थुमहवा पाण्डेय की रागनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में न्याय पंचायत तुसायल के अभिषेक ने प्रथम, न्याय पंचायत धोषण के अभय ने द्वितीय और न्याय पंचायत बड़ोखर के रोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


खो-खो बालिका वर्ग में न्याय पंचायत बड़ोखर विजेता तथा शंकरपुर न्याय पंचायत उपविजेता रही। कबड्डी बालक वर्ग में बड़ोखर न्याय पंचायत का प्राथमिक विद्यालय पटखौली विजेता तथा थुमहवा पाण्डेय उपविजेता रहा। लंबी कूद बालक वर्ग में न्याय पंचायत रामनगर के एजाज प्रथम, न्याय पंचायत धोषण के अभय द्वितीय तथा न्याय पंचायत बड़ोखर के विनय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अनुराग सिंह तथा ब्लॉक स्काउट मास्टर हरिकृष्ण उपाध्याय ने अपना योगदान दिया। 


कार्यक्रम का संचालनदिलीप द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्र, अभिषेक जायसवाल, विनोद कुमार, अरविंद जायसवाल, अमरेज यादव, विनय गौतम, श्यामसुंदर यादव, जाकिर हुसैन, समशुल हुदा, विजय कुमार, अखिलेश कुमार, राजकुमार, ज्ञानेश्वर शुक्ल, धर्मराज वरुण, कृष्ण कुमार, राजकांत, अजय वर्मा, करुणेश कुमार, प्रमोद पाण्डेय, पंकज कौशल, इंद्रजीत, अखिलेश रजक, अतुल मौर्य, उमेश वर्मा, पप्पू प्रभाकर, सुभाषचंद्र, अनूप सिंह, उमेश वर्मा, धर्मेंद्र चौहान, रामविलास, रोहित कुमार, धीरेंद्र, सत्यम, संतोष हरिजन, अखंड प्रताप सिंह, प्रहलाद यादव, संजीव कुमार, रामानुज, प्रदीप कुमार, नरेंद्र भारती, अनिल मौर्य, बिजेंद्र नाथ उपाध्याय, अखिलेश चौधरी, दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे । 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad