Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शहीद सम्मान रथयात्रा बस्ती पहुंची, समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत

शहीद सम्मान रथयात्रा बस्ती पहुंची, समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत 
Martyr Honor Rath Yatra reached Basti, supporters welcomed with flower garlands बस्ती, 08 नवम्बर। देवरिया में स्थित अमर शहीद प्रजापति रामचन्द्र विद्यार्थी संग्रहालय में पर्यटन विभाग का कार्यालय बनाये जाने के विरोध में निकली शहीद सम्मान रथयात्रा शुक्रवार को बस्ती पहुंची। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने यात्रा का बड़ेवन चौराहे पर भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश प्रजापति (पूर्व विधायक तिंदवारी-बांदा) के नेतृत्व में नन्हा सरफरोश अमरशहीद प्रजापति रामचन्द्र विद्यार्थी संग्रहालय संरक्षक संघर्ष समिति के तत्वावधान में निकाली जा रही शहीद रथ यात्रा का उद्देश्य अमर शहीदों को यथोचित सम्मान दिलाना है जिनका नाम और योगदान भारत सरकार धीरे धीरे इतिहास के पन्नों से गायब कर रही है।




सुबाष तिराहा पर नेताजी सुबाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरान्त बृजेश प्रजापति ने कहा कि ओबीसी व दलित समाज के अमर शहीदों को साजिश के तहत यथोचित सम्मान नही दिया जा रहा है। देवरिया में अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के नाम पर स्थापित संग्रहालय में पर्यटन विभाग का दफ्तर बनाया जाना किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। यह अमर शहीदों का अपमान है। जरूत पड़ी तो पूरे देश में जनजागरण अभियान चलाकर भारत सरकार की साजिश से जनमानस को अवगत कराया जायेगा। उन्होने कहा सरकार की हिम्मत है तो महाराणा प्रताप के नाम से स्थापित धरोहरों या पार्कों में सरकारी दफ्तरों की स्थापना कराये। ऐसा नही कर सकती क्योंकि ओबीसी और दलित समाज की ही शोषण करना आसान हो गया है।




बृजेश प्रजापति ने ऐसे अनेक उदाहरण गिनाये जहां दलित और ओबीसी समाज के महापुरूषों और अमर शहीदों का घोर अपमान हो रहा है। यात्रा में शामिल दिलीप चौधरी व देवा रावत ने भी अमर शहीदों के अपमान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप मौर्य जीवन, मंडल प्रभारी सालिकराम मौर्य, संरक्षक रामचन्द्र मौर्य, वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र पाल, हनुमान प्रसाद, परसराम प्रजापति, राममिलन प्रजापति, डा. महेन्द्रनाथ प्रजापति, अमित पाल, अमित प्रकाश प्रजापति, सिद्धनाथ प्रजापति, अजय कुमार गौतम, सूर्यभान सोनकर, दिनेश प्रजापति, पवन कुमार मोदनवाल, समेत सैकड़ों समर्थन, कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad