अधिवक्ता सभा की बैठक सम्पन्न, संगठन को मजबूत करने पर जोर Advocates' Assembly meeting concluded, emphasis on strengthening the organization
बस्ती, 08 नवम्बर। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी अधिवक्तासभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिवक्तासभा को और अधिक सक्रिय किये जाने, अधिवक्ताओं के बीच समाजवादी विचारधारा को लेकर संवाद और समस्याओं के निस्तारण हेतु रचनात्मक संघर्ष पर जोर दिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये समाजवादी पार्टी अधिवक्तासभा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि सपा की सरकार में अधिवक्ताओं के हितों के लिये अनेक कल्याणकारी कदम उठाये गये किन्तु भाजपा की सरकार में अधिवक्ताओं के आवश्यक मांगों पर भी सरकार विचार नहीं कर रही है। कहा कि ऐसे में अधिवक्ताओं का एक बड़ा वर्ग सपा से उम्मीद लगाये हुये हैं, हमें इस दिशा में खरा उतरने के लिये संगठन को और प्रभावी बनाना होगा। इसके लिये सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। बैठक में मुख्य रूप से हरेराम विश्वकर्मा, राजकुमार सिंह, श्रीप्रकाश यादव, आत्मा प्रसाद चौहान, सत्येन्द्र यादव, आदित्य कुमार, अनिल कुमार प्रजापति, राज विश्वकर्मा, राम नरेश चौहान, अनिल यादव, विनय पटेल, संजय यादव, कमलेश यादव, रामचरन वर्मा, श्रवण कुमार, सुभाष चन्द्र यादव, सरिता चौधरी, लालमन चौहान अमित कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments