रायबरेली जेल में दहेज हत्या में बंद कैदी का शव नीम के पेड़ से लटकता मिला
The body of a dowry murder convict was found hanging from a neem tree in Raebareli jail
यूपी डेस्कः रायबरेली जिले में दहेज हत्या के मामले में जिला जेल में बंद विचाराधीन एक बंदी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। घटना की जानकारी जैसे ही जेल प्रशासन को हुई वहां हड़कंप मच गया। थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम तत्काल जेल पहुंची। मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। युवक पिछले पांच साल से विचाराधीन कैदी के रूप में रायबरेली जेल में बंद था।
गुरूवार शाम को उसने जेल में बने टेलीफोन बूथ से अपने पिता से बात की थी जिसके बाद वह अस्पताल के पीछे बागवानी ग्राउंड में चला गया था। वहीं पर रात में गमछे से नीम की डाल पर उसका शव लटका मिला था। जिस जगह शव पाया गया वो क्षेत्र सीसीटीवी की जद में नहीं आता है। मामले की जानकारी पर नायब तहसीलदार तेजस्वी त्रिपाठी ने रात में जेल में पहुंचकर निरीक्षण किया था। बंदी का शव नीम के पेड़ से लटका मिला था। कैदी वारिस रायनी (28) पुत्र आरिफ रायनी निवासी गांव कंचना थाना मोहनगंज जिला अमेठी की मौत के मामले में जेल प्रशासन का कहना है कि जब शाम को बैरक के अंदर जाने के बाद कैदियों की गिनती की गई तब पता चला कि एक कैदी लापता है। छानबीन करने पर उसका शव नीम के पेड़ से लटका मिला।
Post a Comment
0 Comments