Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कबाड़ी को बेंची गई थीं, परिषदीय विद्यालयों की किताबें, खण्ड शि़क्षाधिकारी गिरफ्तार

कबाड़ी को बेंची गई थीं, परिषदीय विद्यालयों की किताबें, खण्ड शि़क्षाधिकारी गिरफ्तार
|Books of council schools were sold to junk dealer, Block Education Officer arrested
तहसील सवाददाता, बासी (अवधेश कुमार मिश्र) सिद्धार्थनगर जिले की बांसी कोतवाली पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी बांसी अखिलेश सिंह को एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बड़ी कार्यवही से शि़क्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। बीतें माह चोरी से कबाड़ी की दुकान पर करीब 9 कुन्तल परिषदीय विद्यालय की किताबें बेंच दी गई थीं। मामला चर्चा में आने के बाद अधिकारियों ने मौके से किताबें बरामद किया था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस एफआईआर दर्ज कर विवेचना कर रही थी। कबाड़ी समेत शिक्षा विभाग के 2 कर्मचारी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। आखिरकार उक्त कारनामे में लिप्त रहे खंड शिक्षा अधिकारी बांसी अखिलेश सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।




Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad