Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में भाजपा महिला मोर्चा ने डीएम को दिया ज्ञापन, सांसद हरीश द्विवेदी के कार्यकाल की परियोजनायें पूरी कराने की मांग

बस्ती में भाजपा महिला मोर्चा ने डीएम को दिया ज्ञापन, सांसद हरीश द्विवेदी के कार्यकाल की परियोजनायें पूरी कराने की मांग BJP Mahila Morcha in Basti gave memorandum to DM, demanding completion of projects during the tenure of MP Harish Dwivedi.

बस्ती, 08 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. रोली सिंह ने शुक्रवार को मोर्चा पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को पत्र सौंपा। मांग किया कि जनपद में पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के कार्यकाल में विकास कार्यों के जिन योजनाओं को स्वीकृति मिली थी उसे प्राथमिकता से पूरा कराया जाय। डीएम को पत्र देने के बाद डॉ. रोली सिंह ने बताया कि बस्ती शुगर मिल रेलवे क्रांसिग संख्या 198 पर ओवर व्रिज का कार्य प्रस्तावित है किन्तु समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा उसका विरोध किया जा रहा है, यह स्थितियां चिन्ताजनक हैं। 



विकसित भारत के निर्माण में बस्ती को विकसित करने की बड़ी परियोजनाओं को जनहित में न रोका जाय। डा. सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद एवं असम के प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में बस्ती के विकास के लिये अनेक परियोजनाओं को स्वीकृत कराया था किन्तु सपा के जन प्रतिनिधि जान बूझकर उसे रोकना चाहते हैं। बस्ती शुगर मिल रेलवे क्रांसिग और पाण्डेय बाजार में प्रायः जाम की समस्या बनी रहती है। ऐसे में व्यापक जनहित में इसे किसी भी स्थिति में न रोका जाय। जिलाधिकारी को पत्र देते समय मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की लक्ष्मी अरोरा, शैल त्रिपाठी, मृदुल शुक्ला, सोमी सरदाना, राजेश कुमार आदि शामिल रही। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad