Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमानतुल्ला खान को जमानत मिलना भाजपा, ईडी पर करारा तमाचा

अमानतुल्ला खान को जमानत मिलना भाजपा, ईडी पर करारा तमाचा BJP getting bail for Amanatullah Khan, a big slap on ED

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान को जमानत मिलना भाजपा और ईडी के मुंह पर जोरदार तमाचा है। यह बातें मनीष सिसोदिया ने कही। उन्होने कहा कि जिस तरह अदालत ने अमानतुल्लाह खान को जमानत दी है उससे एक बार फिर से साबित हो गया है कि भाजपा अमानतुल्लाह पर झूठे केस लगाकर उन्हें जेल में भिजवा रही थी, ईडी का दुरुपयोग कर रही थी। 


इससे यह भी साबित हो गया है कि भाजपा का एक ही मकसद है कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों को झूठे केस लगाकर जेल में डालो। उन्हें चुनाव मत लड़ने दो, चुनाव जीतने मत दो और चुनाव में परेशान करो। इस मकसद के साथ ही अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया था। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि आज अमानत भी छूट गए। इसके साथ ही ‘‘आप’’ के सभी नेता बाहर आ गए। अगर किसी ने कुछ ग़लत किया होता तो अभी तक उनकी पार्टी में चला गया होता। सभी नेता ईमानदार हैं और हिम्मत वाले हैं। ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा अमानतुल्लाह खान को जमानत मिल गई है। यह इस बात को दर्शाता है कि सत्य को भले ही दबाया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad