Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राजस्थान के पाली में भयानक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

राजस्थान के पाली में भयानक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत Horrible road accident in Pali, Rajasthan, 4 people of the same family died

नेशनल डेस्कः राजस्थान के पाली जिले में केनपुरा गांव के पास गुरुवार रात हुये एक भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब एक कार महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आ रहे छह लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद सिरोही जिले के शिवगंज लौट रहे थे। सांडेराव थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह के मुताबिक, कार अनियंत्रित होकर सड़क से पलटते हुए खाई में गिर गई। 


हादसे में मृतकों की पहचान बाबूराव (50), उनकी पत्नी सारिका (38), बेटी साक्षी (19) और बेटे संस्कार (17) के रूप में हुई है। जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सांडेराव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार की रफ्तार तेज थी, जिससे यह दुर्घटना घटी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर शवों को खाई से बाहर निकाला। यह घटना परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी बन गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad