Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

“शब्दों को जोड़-जोड़ के“ गजल संग्रह का विमोचन आज

“शब्दों को जोड़-जोड़ के“ गजल संग्रह का विमोचन आज
Release of Ghazal collection “Shabdon ko jod-jod ke” today

बस्ती, 08 दिसम्बर। आज प्रेस क्लब सभागार में कवि एवं साहित्याकार डा. अजीत कुमार श्रीवास्तव ‘राज’ कृत गजल संग्रह “शब्दों को जोड़-जोड़ के“ का विमोचन होगा। आपको बता दें “शब्दों को जोड़-जोड़ के“ 100 शानदार गजलों का संग्रह है। अपनी गजलों के माध्यम से डा. राज ने समाज के विभिन्न पहलुओं को स्पर्श करने का प्रयास किया है। निश्चित रूप से “शब्दों को जोड़-जोड़ के“ साहित्य के क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू करने वालों युवाओं को प्रोत्साहित करेगी और उन्हे एक मुकाम तक ले जायेगी। “शब्दों को जोड़-जोड़ के“ देश के हर कोने तक पहुंचे इसके लिये यह आनलाइन ऑर्डर करने पर भी उपलब्ध होगी। आज इसके विमोचन अवसर पर डा. रघुवंश मणि, रामनरेश सिंह मंजुल, डा. विनोद कुमार उपाध्याय, डा. वी.के. वर्मा, हरीश दरवेश, डा. मुकेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में कवि एवं साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad