डुमरियागंज में युवक ने अपने बड़े पिता को ही मार डाला
In Dumariyaganj, a young man killed his elder father
डुमरियागंज, 07 दिसम्बर (गौतम राजबंशी)। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नेहतुआ गांव में शुक्रवार को देर रात एक युवक ने अपने ही बड़े पिता की हत्या कर दी। सूचना पर पंहुंची त्रिलोकपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नेहतुआ गांव निवासी करम हुसेन (65 साल) शुक्रवार की रात करीब साढे आठ बजे खाना खा कर घर के सामने आग जला कर ताप रहे थे।
डुमरियागंज में युवक ने अपने बड़े पिता को ही मार डाला
December 07, 2024
0
Tags
Post a Comment
0 Comments