Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डुमरियागंज में युवक ने अपने बड़े पिता को ही मार डाला

डुमरियागंज में युवक ने अपने बड़े पिता को ही मार डाला
In Dumariyaganj, a young man killed his elder father
डुमरियागंज, 07 दिसम्बर (गौतम राजबंशी)। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नेहतुआ गांव में शुक्रवार को देर रात एक युवक ने अपने ही बड़े पिता की हत्या कर दी। सूचना पर पंहुंची त्रिलोकपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नेहतुआ गांव निवासी करम हुसेन (65 साल) शुक्रवार की रात करीब साढे आठ बजे खाना खा कर घर के सामने आग जला कर ताप रहे थे।


इसी बीच शराब के नशे में गाली देते हुए नसीबुल्लाह पुत्र समीउल्लाह आया और करम हुसेन (65) को हाथ से पीटने लगा। शोरगुल सुनकर घर में से पुत्र बधु व पोती दौड़ कर आई तब तक करम हुसेन की मौत हो चुकी थी। आस पास के लोग तत्काल उन्हे वेवां सीएचसी ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विजय शंकर सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad