Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में होगी मंडल स्तरीय एथलेटिक्स ओपन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता

शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में होगी मंडल स्तरीय एथलेटिक्स ओपन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता
Divisional level Athletics Open Championship competition will be held at Shaheed Satyawan Singh Stadium

बस्ती, 07 दिसम्बर। मंडल स्तरीय एथलेटिक्स ओपन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 19 दिसम्बर से अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में होगी। इसकी तैयारी की बैठक वाल्टरगंज में हुई। जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट बस्ती के संस्थापक निदेशक इं अंशुल पटेल ने बताया कि यह आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक किया जाएगा जिसमें जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर के सहयोग से आयोजित किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है। 


आयोजन के बारे में एथलेटिक्स कोच पंकज चौधरी ने कहा यह चैंपियनशिप बालक और बालिका ओपन एवं वर्ग अंडर 14, 16 शामिल होंगे। बालक एवं बालिका में ओपन प्रतियोगिता 100 मी., 400 मी., 800 मी.,1500 मी. 5000 मी. लोंग जम्प, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, बालक और बालिका अंडर 16, 100मी., 400मी., 800मी.,1500मी., लोंग जम्प, गोला फेंक, भाला फेक, बालक और बालिका अंडर 14, 100मी., 400मी., 600मी. लोंग जम्प प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। बैठक में मुख्य रूप से चन्द्रभूषण कलहंस संस्थापक बाबा गोविंद कालहंश स्पोर्ट्स ग्रुप वाल्टरगंज, पूर्व राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी विनोद मोदनवाल ने अपनी बातें रखी। एथलीट खिलाड़ी संजना राजयभर, उत्कर्ष, अरिश्का सिंह, प्रिया चौधरी, राज समेत तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad