Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अराजक तत्वों पर कड़ी नजर, हुडदंग हुई तो निपटेगी पुलिस

अराजक तत्वों पर कड़ी नजर, हुडदंग हुई तो निपटेगी पुलिस
Basti police is on alert mode regarding the events to be held on New Year

बस्ती, 31 दिसम्बर। नये साल के स्वागत में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान होने वाली संभावित अराजकता, नशा, अश्लीलता, स्टंट और सोशल मीडिया पर किये जाने वाले पोस्ट आदि को लेकर बस्ती पुलिस अलर्ट मोड मे है। सीओ सदर सतेन्द्र भूषण तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, एसओ पुरानी बस्ती व शहरी क्षेत्र के चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में कोतवाली परिसर में होटलों, ढाबा मालिकों के साथ थाना पीस कमेटी की मीटिंग की गई।


शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन से सभी अवगत कराते हुए क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि नव वर्ष मनाने के लिए युवा वर्ग अधिकांशतः होटल, ढाबों, क्लबो आदि स्थानों पर समूह में इकट्ठा होते हैं। इस दौरान सभी को ध्यान देना होगा कि डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को मानक के अनुसार ही बजाना होगा। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि रात 10ः00 बजे के बाद डीजे या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को किसी भी दशा में न चलाया जाए। जो भी होटल या ढाबे पर रुकने के लिए आते हैं उनकी आईडी चेक करने के बाद ही उन्हें कमरा दिया जाए। उन्होने पुलिस बल को निर्देश दिया कि समस्त आयोजन स्थलों, होटल क्लबों मनोरंजन केन्द्रों एवं विभिन्न सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आप नियमित रूप से फूट पेट्रोलिंग करते रहें। 


अपराधिक अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। क्लब होटल माल बार व अन्य आयोजन स्थलों सार्वजनिक स्थानों पर नवयुवकों को कई संगठनों द्वारा तेज आवाज में डीजे चलाकर नृत्य अश्लील नृत्य गायन वादन करते हुए आतिशबाजी व पटाखे भी छोड़े जाते हैं। लोगों द्वारा शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर तेज गति से मोटरसाइकिल वह गाड़ियां चलाई जाती है जिससे दुर्घटना लड़ाई झगड़ा मारपीट छेड़खानी तथा अराजकता की प्रबल संभावना रहती है। अतः इसके दृष्टिगत सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में चीता मोबाइल के साथ प्रभावी चेकिंग करना सुनिश्चित करेंगे। महिलाओं से छेड़छाड़ चैन स्नेची की संभावित घटनाओं की दृष्टिगत कड़ी दृष्टि रखी जाए।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad