Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लेखपाल और मुंशी पर मनमानी वसूली का आरोप, तहसीलदार को पत्र देकर किया कार्रवाई की मांग


लेखपाल और मुंशी पर मनमानी वसूली का आरोप, तहसीलदार को पत्र देकर किया कार्रवाई की मांग
Lekhpal and Munshi accused of arbitrary collection, demanded action by giving a letter to the Tehsildar

बस्ती, 31 दिसम्बर। सोमवार को नगर पंचायत मुण्डेरवा के सभासद चन्द्रमोहन भट्ट के नेतृत्व में सभासदों और क्षेत्रीय नागरिकों ने तहसील बस्ती सदर को पत्र सौंपा। मांग किया कि राजस्व लेखपाल मनोज श्रीवास्तव और उनके मुंशी कमलेश वर्मा द्वारा जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र आदि बनवाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाते हुये उनके विरूद्ध कार्रवाई कराया जाय।


पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत मुण्डेरवा में तैनात राजस्व लेखपाल मनोज श्रीवास्तव और उनके मुंशी कमलेश वर्मा द्वारा जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र आदि बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। आवेदन करने पर 15 से 20 दिन के बाद रिपोर्ट लगाया जाता है। बाद में लेखपाल और मुंशी द्वारा आवेदक को फोन किया जाता है कि आधार कार्ड लेकर मुण्डेरवा बाजार में मिलो। मिलने पर 500 से लेकर दो हजार रूपये तक की मांग किया जाता है। रूपया न देने पर रिपोर्ट बिलम्ब करके मनमाना कारण बताकर आवेदक के फार्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है। जो लोग रिश्वत दे देते हैं उनकी रिपोर्ट 42000 की लगा दी जाती है और न देने वालों का रिपोर्ट 72000 से 120000 रूपये तक लगा दिया जाता है। 


यही नहीं पेंशन बनवाने, वरासत लगवाने, खसरा खतौनी आदि बनवाने सहित योजनाओं का लाभ उठाने के लिये लेखपाल और मुंशी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है और न देने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है। इससे नागरिक परेशान है। ज्ञापन देने के बाद आलोक कुमार चौधरी सभासद, शिवकुमार, सभासद प्रतिनिधि अजय अग्रहरि, राम प्रकाश चौधरी, पंकज भट्ट, दिलीप भट्ट, रोहित भट्ट, सर्वेश भट्ट, अभय कुमार वर्मा, चंद्रशेखर, मुख्तार, समसुल, सावित्री देवी, प्रेम शिला, खुशबू, संगीता, पूजा चौधरी, राजमती आदि ने मांग किया कि रिश्वतखोरी पर अंकुंश लगाते हुये दोषी लेखपाल के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराया जाय।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad