Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाम दलों ने किया प्रदर्शन, अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

बाम दलों ने किया प्रदर्शन, अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
Left parties staged a protest, demanding the dismissal of Amit Shah

बस्ती, 31 दिसंबर। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के ऊपर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आक्रोशित बाम दल व अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आज 31 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर स्थानीय सीटू कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।


बाम दलो के संयुक्त विरोध के आवाहन के क्रम में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य बाम दल एवं जनवादी महिला समिति,सीटू,जनवादी नौजवान सभा, किसान सभा तथा खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थक शामिल रहे। जुलूस में शामिल नेताओ ने 17 दिसम्बर 2024 को सदन में गृहमंत्री की टिप्पणी को पूरी तरह आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह बयान उन करोड़ों लोगों का अपमान है जो जातिगत, लैंगिक सहित अन्य प्रकार के अन्याय व उत्पीड़न का सामना करते हुए बाबासाहेब से प्रेरणा लेकर समता मूलक समाज बनाने के लिए संघर्ष रत है। 


नेताओ ने कहा कि सदन के अंदर जनता को प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक संघर्ष को नकार कर भगवान के भरोसे रहने की सीख देना, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व तथा सामाजिक न्याय के लिए संघर्षों को नकारना ही है। कहा कि गृह मंत्री की टिप्पणी का व्यापक विरोध देश भर में हुआ है उसके बाद भी गृहमंत्री ने अपने दिए गए अपमान जनक टिप्पणी के लिए कोई माफी नहीं मांगी है। ऐसे में उनका संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। राष्ट्रपति को गृह मंत्री अमित शाह से त्यागपत्र लेना या मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad