Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मेला देखने गई युवती संग गैंगरेप, 6 के खिलाफ मुकदमा

मेला देखने गई युवती संग गैंगरेप, 6 के खिलाफ मुकदमा
A girl who went to see a fair was gang raped, case filed against 6

नेशनल डेस्कः रामराज्य लाने का वादा करने वाली सरकार में महिलाओं संग ताबड़तोड़ अत्याचार के मामले हो रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली का है जहां मेला देखने गई 19 साल की युवती को बंधक बनाकर गैंग रेप हुआ। बताया गया कि 6 युवकों ने युवती और उसके दोस्त को रास्ते में बंधक बनाया, उसको घसीटकर जंगल में ले गए। वहां दो युवकों ने दुष्कर्म किया। 


इस मामले में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जियावान थाना क्षेत्र की है। एसपी मनीष खत्री ने बताया, रविवार को युवती अपने दोस्त के साथ मेले में गई थी। इसके बाद रात में दोनों लौट रहे थे। इस दौरान रास्ता सुनसान था। यहीं 6 लड़कों ने दोनों को घेर लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि 4 बदमाशों ने उसके दोस्त से मारपीट की और बंधक बना लिया। बाद में दो लड़कों ने गैंग रेप किया। पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी मेले से शाम 7-8 बजे तक घर लौटने वाली थी। जब वह नहीं लौटी तो उसे आसपास ढूंढने की कोशिश की। सोमवार सुबह करीब 5-6 बजे वह बदहवास हालत में घर लौटी। उसने परिवार को आपबीती बताई। सोमवार सुबह पीड़िता अपने परिवार के साथ जियावान थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। लड़की जिस दोस्त के साथ में मेला देखने गई थी वह घटना के बाद से गायब है। पुलिस भी उसे तलाश कर रही है। युवक-युवती एक ही गांव के हैं। सूत्रों से पता चला है कि 4 आरोपी नाबालिग हैं और दो बालिग हैं।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad