स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा कथित कृष्णा डेन्टल क्लीनिक के जांच का मामला The matter of investigation of the alleged Krishna Dental Clinic reached the Health Minister
बस्ती, 01 जनवरी। सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड क्षेत्र के नरायनपुर गांव में चल रहे कथित कृष्णा डेन्टल क्लीनिक के जांच का मामला उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक तक पहुंच गया है। भाजपा नेत्री, जिला पंचायत सदस्य सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड क्षेत्र की नरायनपुर निवासिनी उर्मिला चौधरी के पति रजनीश चौधरी ने ब्रजेश पाठक से मिलकर क्लीनिक की जांच कराकर दोषी संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया।
रजनीश चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि क्लीनिक डा. साजिद हुसैन के नाम से पंजीकृत है। उन्हें कभी देखा नहीं गया। सीएमओ से की गई शिकायत के बाद डिप्टी सी.एम.ओ. डा. ए.के. चौधरी ने क्लीनिक की जांच किया तो पता चला कि अप्रशिक्षित व्यक्ति सूरज पुत्र नित्यराम रोगी का उपचार करते हुये मिला। डा. ए.के. चौधरी ने दो दिन के भीतर क्लीनिक के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था किन्तु विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मांग किया कि क्लीनिक को सील कर सूरज पुत्र नित्यराम के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाय।
Post a Comment
0 Comments