दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने महिला ड्रग पेडलर को दबोचा
Delhi Police's Anti Narcotics Task Force nabs female drug peddle
राज्य संवाददाता, दिल्ली (ओ पी श्रीवास्तव)। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक महिला ड्रग पेडलर को दबोचा है। उसके ठिकाने से बड़ी मात्रा में इंजेक्शन भी बरामद किया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी महिला पेडलर है या ड्रग स्मगलिंग में भी शामिल है। मामले की प्रत्येक एंगल से जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर क्षेत्र में बिना प्रिस्क्रिप्शन या लाइसेंस के अवैध रूप से मेफेन्टरमाइन नामक नशीला इंजेक्शन बेचने का मामला सामने आया है। इसे बेचने के आरोप में 35 साल की एक महिला को पकड़ा गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला के घर से ऐसे 60 इंजेक्शन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और दिल्ली ड्रग डिपार्टमेंट की एक ज्वाइंट टीम ने कोटला मुबारकपुर से निधि नाम की एक महिला को बिना लाइसेंस के गैरकानूनी तरीके से जिम जाने वालों को मेफेन्टरमाइन इंजेक्शन बेचने के आरोप में पकड़ा गया है।
अधिकारियों का मानना है कि आरोपी महिला निधि इन इंजेक्शन के अवैध वितरण में शामिल थी। अब आरोपी निधि के अन्य सहयोगियों की तालाश की जा रही। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी (क्राइम) भीष्म सिंह ने बताया कि जब निधि के घर पर छापा मारा गया तो वहां से मेफेन्टरमाइन के करीब 60 इंजेक्शन बरामद हुए। डीसीपी ने कहा कि इस मामले में मादक पदार्थों की तस्करी वाले किसी बड़े गिरोह के शामिल होने का पता लगाने को लेकर भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि निधि का पूर्व में अपराध का रिकार्ड फिलहाल नहीं है। हालांकि, अवैध रूप से ड्रग को स्टोर करने और उसे बेचने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment
0 Comments