संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा का जनपद में होगा स्वागत
Constitutional Rights Justice Yatra will be welcomed in the district
बस्ती, 30 दिसम्बर। सोमवार को निषाद पार्टी की बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष अशोक निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी जनवरी के प्रथम सप्ताह में बस्ती पहुंचने वाली संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा के स्वागत तैयारियों पर चर्चा के साथ ही पदाधिकारियों में दायित्वों का वितरण किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक निषाद ने बताया कि संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा का जनपद में प्रवेश पर भव्य स्वागत किया जायेगा।
प्रदेश महासचिव दीपू निषाद ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाज के उन दबे कुचले को जागरूक करना है जो किन्ही कारणों से अवसरों से वंचित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री संजय निषाद के आवाहन पर यह यात्रा 30 नवम्बर से शुरू हुई जो विभिन्न जनपदों से होते हुये 13 जनवरी को 12 वेंं संकल्प दिवस पर गोरखपुर पहुंचेगी और यहां राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। तैयारी बैठक में मुख्य रूप से निषाद पार्टी के जिला उपाध्याय रामू निषाद, जिला अध्यक्ष संगठन संदीप निषाद, मोनू निषाद, धर्मराज निषाद, शिव शंकर श्रीवास्तव, श्यामू प्रधान, संतोष प्रजापति, बलराम निषाद, मिथिलेश, सोहन, सीपी निषाद, विनोद सोनकर, विजय कुमार निषाद, रामतेज निषाद, दिलीप निषाद, आजम खान, पीतांबर, गोरखनाथ आदि शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments