Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए, लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए, लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Teachers submitted a memorandum to DM, BSA, Accountant regarding their problems

बस्ती, 31 दिसम्बर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने चयन वेतनमान, ऑनलाइन जीपीएफ भुगतान और ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अन्य सेवाओं का लाभ समयबद्ध पूर्ण किए जाने वाले विभाग के आदेश के क्रम में कार्यों को ससमय पूर्ण कराने का आग्रह किया।



जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि आगामी जनवरी माह में 400 से अधिक शिक्षकों का चयन वेतनमान लगाने का कार्य गतिमान है जिसको समय से पूर्ण किया जाय। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव व उपाध्यक्ष रवीश मिश्र ने बताया कि महानिदेशक द्वारा समस्त लेखाधिकारी को जीपीएफ की राशि मानव संपदा पोर्टल पर अंकन किए जाने का निर्देश दिया गया है। पूर्व में मई 2023 में भी लेखा पर्ची जारी करने को कहा गया लेकिन अब तक जारी नहीं हुआ है। इसको जल्द पूर्ण किया जाय। कहा कि शिक्षकों के विभिन्न कार्यों में खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिथिलता अपनाई जाती है वहीं शिक्षकों द्वारा विभागीय कार्यों में क्षणिक देरी पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने में तत्परता दिखाई जाती है।




विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के लंबित कार्यों में लापरवाही पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। शिक्षकों ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन कार्य को समय अवधि में पूर्ण कराते हुए चयन वेतनमान, जीपीएफ से धनराशि निकासी हेतु कुल कटौती जीपीएफ खातों में धनराशि पोर्टल पर चढ़ाने आदि कार्यों के लिए निर्देशित करें जिससे शिक्षकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष उमाकांत शुक्ल,सुधीर तिवारी,शिव प्रकाश सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव ब्लॉक अध्य्क्ष हरेन्द्र यादव,सुरेश गौड़, अखिलेश पाण्डेय, सनद पटेल, आशीष दूबे, संजय यादव,विजय यादव,आशुतोष राठोर, प्रवीण श्रीवास्तव, अनिल पाठक,जनार्दन पाण्डेय,शिव शंकर यादव,संतोष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad