सोनहा में तालाब में उतराती मिली युवती की लाश
The dead body of a girl was found floating in a pond in Sonha
बस्ती, 29 दिसम्बर। जिले में सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया गांव में युवती की लाश तालाब में हमली है। वह रविवार की भोर में घर से बाहर निकली थी। स्थानीय लोग हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। यूवती की पहचान 19 वर्षीय अनीता पुत्री ओम प्रकाश रावत के रूप में हुई है।
बताया गया कि वह भोर में शौच के लिए तालाब की तरफ गई थी। देर तक नहीं लौटी, काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। सुबह कुछ लोगों ने बताया कि उसका शव तालाब में उतरा रहा है। मौके पर जाकर देखा गया तो वह अनीता का ही शव था। परिजनों का यह कहना कि अनीता शौच के लिए गई थी, तालाब में डूब गई। एसओ सोनहा मोतीचंद राजभर ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं, परिजनों से पूछताछ की गई है, शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
Post a Comment
0 Comments