Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लखीमपुर खीरी में बिजली का बिल जीरों कराने के लिये युवक ने किया हंगामा

लखीमपुर खीरी में बिजली का बिल जीरों कराने के लिये युवक ने किया हंगामा
In Lakhimpur Kheri, a youth created a ruckus to reduce his electricity bill to zero

यूपी डेस्कः लखीमपुर के मितौली में क्षेत्र के मदारपुर गांव का अरुण दीक्षित पेट्रोल की बोतल और माचिस लेकर बिजली बिल शून्य कराने के लिए एसडीओ की निजी कार के नीचे लेट गया। उसने एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि उससे बिल शून्य करने का वादा किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। बताया कि उसके पिता राम सरन के नाम बिजली कनेक्शन है। 



जनवरी में उसका बिल 1,06,717 रुपए आया था, और ओटीएस योजना के तहत उसे 62,000 रुपए का बिल शून्य करने का प्रस्ताव दिया गया था। अरुण ने एसडीओ हबीब खान को 15 जनवरी को 60,000 रुपए दिए थे, लेकिन बाद में उसे केवल 21,444 रुपए की रसीद दी गई। बताया कि वह जनवरी से ही अपने बिल को शून्य करने के लिए एसडीओ, पावर हाउस और अन्य कर्मचारियों के चक्कर लगा रहा था। हर बार उसे ओटीएस योजना फिर से चालू होने का भरोसा दिया जाता था। 


शनिवार को अरुण एक बार फिर पावर हाउस पहुंचा और एसडीओ से शेष पैसे जमा कर बिल शून्य करने की मांग की। बात बढ़ गई और वह पेट्रोल और माचिस लेकर एसडीओ की कार के नीचे लेट गया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। 3 घंटे की मान-मनौव्वल के बाद उसका शेष बिल 48,797 रुपए जमा किया गया और उसे रसीद दी गई। एसडीओ हबीब खान ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने किसी से भी पैसे नहीं लिए हैं। एसएसओ सोनू अवस्थी ने पैसे लेकर बिल जमा नहीं किया था, और उसका वेतन काटकर युवक का शेष बिल जमा किया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad