Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जलगांव रेल हादसाः फायर अलार्म बजने से ट्रेन से कूदे यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आये, 12 की मौत

जलगांव रेल हादसाः फायर अलार्म बजने से ट्रेन से कूदे यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आये, 12 की मौत
Jalgaon rail accident: Passengers who jumped off the train after the fire alarm rang, got hit by another train, 12 died

यूपी डेस्कः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ’’महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’’



आपको बता दें उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। अधिकारियों ने इस हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 12533 ​​लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर एक के बाद एक कूदने लगे और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। दुर्घटना में 15 अन्य यात्री घायल हो गए। प्रधानमंत्री ने भी घटना पर गहरा दुख जताया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad