कुशीनगर में 68 साल का बुजुर्ग मासूम संग रेप की कोशिश मामले में गिरफ्तार
68-year-old man arrested in Kushinagar for attempting to rape an innocent girl
यूपी डेस्कः कुशीनगर जिले की हाटा कोतवाली पुलिस ने एक 68 वर्षीय बुजुर्ग को 5 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी तथा रेप के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नगर पालिका हाटा के एक वार्ड निवासी व्यक्ति ने हाटा कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी पांच साल की बच्ची रविवार की देर शाम दरवाजे पर खेल रही थी कि पड़ोस में रहने वाला एक 75 वर्षीय व्यक्ति जो पद में दादा लगता है।
उसने उसे बहला फुसलाकर एकांत स्थान पर ले गया। उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। बच्ची के शोर मचाने पर अन्य लोग मौके पर पहुंच गये और दौड़ा कर आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर उसके परिजन के तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। इस संबंध में कोतवाल सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुये आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment
0 Comments