480 करोड़ की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
Encroachment removed from land worth Rs 480 crore
गौतमबुद्ध नगर (ओ पी श्रीवास्तव) गौतमबुद्ध नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुसार दादरी एसडीएम और नोएडा प्राधिकरण की संयुक्त कार्यवाही से (बाढ़ ग्रस्त एरिया) डूब क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 480 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन पर से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में लगभग 250 बीघा भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 480 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इसके पूर्व बिसरख क्षेत्र से भी भू माफिया के द्वारा किए गए कब्जे को जिला प्रशासन ने हटवाने का काम किया। प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के तहत सोरखा डूब क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को बुलडोजर चलाया गया। उक्त सम्बन्ध में प्रशासन ने बताया कि सम्बंधित भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग का जा रही थी। भोले-भाले लोगों को इस धोखाधड़ी में फंसाकर उन्हें बेचा जा रहा था तथा अवैध प्लॉटिंग के कारण स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
इस कार्रवाई को लेकर सोरखा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया था। बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह कार्रवाई हुई, जहां प्रशासन ने अवैध कब्जे हटवाने के लिए बुलडोजर की सहायता ली। स्थानीय पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण अधिकारियों के साथ मिलकर इस क्षेत्र में अवैध कब्जों को हटाया गया। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्त लहजे में स्पष्ट कर दिया है कि नोएडा अथॉरिटी के ग्रीन बेल्ट एरिया एवं डूब क्षेत्र जैसे संवेदनशील इलाकों में अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इसके अलावा जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी अवैध घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जाए और किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग या निर्माण कार्य को सख्ती से रोका जाए। यदि किसी सरकारी कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments