सामाजिक कार्यकर्ता देवेश मणि ने सैकड़ों गरीबों को बांटा कम्बल, कहा शुभचिंतकों के आशीर्वाद से मिलती है प्रेरणा
तहसील प्रभारी, इटवा (अवधेश कुमार मिश्र) सामाजिक सरोकारों से जुड़े देवेश मणि द्वारा गरीबों और असहायों को कम्बल बांटने के लिये आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने कहा गरीबों की सेवा मन्दिरों में मत्था टेकने से ज्यादा संतुष्टि देती है। ऐसे व्यक्ति असल पुण्य के भागी हैं जो अपने गाढ़ी कमाई से धन और व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकालकर गरीबों को खुशियां बांटते हैं।
सरकारी स्तर पर प्रयास किये जाते हैं किन्तु जब कोई निजी स्तर पर आगे आकर ऐसे कार्य करता है तो व्यापक स्तर पर नतीजे दिखाई देते हैं। उन्होने देवेश मणि के प्रयासों की सराहना की। वे गोल्हौरा में चौकीदारो को कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि चौकीदार थाने का एक महत्वपूर्ण अंग है ये सुरक्षित रहेगे तो समाज भी सुरक्षित रहेगा। समाजसेवी देवेशमणि ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाति इस ठंड़क में भी जरूरतमंद को कम्बल वितरण करने का संकल्प पूरा हो रहा है। शुभचिंतकों के आशीर्वा से यह आगे भी जारी रहेगा। इससे मन को बहुत शान्ति मिलती है। कुल 130 चौकीदारों में कम्बल का वितरण किया गया। सीओ इटवा सुबेन्दु सिह, थानाध्यक्ष गोल्हौरा ब्रजेश सिह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। विकास खण्ड़ खुनियांव के विभिन्न गावों में देवेश मणि द्वारा कुल 400 सौ कम्बल का वितरण किया गया।
Social worker Devesh Mani distributed blankets to hundreds of poor people, said blessings of well-wishers give inspiration
Tehsil Incharge, Itwa (Awadhesh Kumar Mishra) Superintendent of Police of Siddharthnagar Abhishek Mahajan, who reached the program organized by Devesh Mani, associated with social concerns, to distribute blankets to the poor and the helpless, said that serving the poor gives more satisfaction than bowing in temples. Such people are the real part of virtue who distribute happiness to the poor by taking time from their hard-earned money and busy routine.
Efforts are made at the government level, but when someone comes forward at a personal level and does such work, then the results are visible on a wide scale. He praised the efforts of Devesh Mani. He was addressing as the chief guest in the blanket distribution program to the Chowkidars in Golhaura. He said that Chowkidars are an important part of the police station, if they are safe then the society will also be safe. Social worker Deveshmani said that like every year, the resolution of distributing blankets to the needy is being fulfilled even in this cold. With the blessings of well-wishers, this will continue in the future as well. This gives a lot of peace to the mind. Blankets were distributed among a total of 130 Chowkidars. CO Itwa Subendu Singh, SHO Golhaura Brajesh Singh and many others were present. A total of 400 blankets were distributed by Devesh Mani in various villages of development block Khuniyawan.
Post a Comment
0 Comments