भाजपा नेता मनोज पासी की थाने में पिटाई के आरोप में दरोगा समेत 4 पर गिरी गाज
Four people including a sub-inspector were suspended for beating BJP leader Manoj Pasi in the police station
यूपी डेस्कः प्रयागराज में भाजपा नेता मनोज पासी को थाने में पीटने के मामले में पुलिस कमिश्नर ने 3 दरोगा और एक हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया। घटना के विरोध में तमाम भाजपा नेता थाने पर पहुचे थे और विरोध जताया था। मनोज पासी ने कहा मुझको लात-घूसों से जमकर मारा गया है। मेरे बाल भी उखाड़ लिए गए। बेहोशी की हालत में मुझे अस्पताल ले गए। वहां हमें होश आया।
पता चला है कि भाजपा नेता के छोटे भाई रोशन लाल अपनी रजिस्ट्रीशुदा जमीन पर बाउण्ड्र करवा रहे थे। इसी बीच जमीन पर एक व्यक्ति ने अपना दावा ठोंक दिया और पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने काम रुकवा दिया। बुधवार को भाजपा नेता थाने गए। पुलिसकर्मियों से काम शुरू करवाने को कहा। आरोप है कि इस पर पुलिसकर्मी भड़क गए। उन्हें इतना मारा कि बेहोश हो गए। पिटाई के बाद जब होश आया तो मनोज ने थाने के बाहर खड़े होकर शर्ट उतार दी और अपनी चोट दिखाया। मनोज की पत्नी सन्नो ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती जांच करने को कहा। देर रात उन्होंने पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद कमिश्नर ने दरोगा संतोष सिंह, जय नारायण और श्रीराम यादव और हेड कॉन्स्टेबल जे यादव को सस्पेंड कर दिया। मनोज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष हैं।
Post a Comment
0 Comments