थाने में जमीन पर बैठकर रोया पुलिस इंसपेक्टर, जानिये क्यों
The police inspector cried sitting on the ground in the police station, know why
यूपी डेस्कः झांसी में अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेन्ड किये गये पुलिस इंस्पेक्टर थाने में जमीन पर बैठकर बच्चों की तरह रोया। 2012 बैच के इंस्पेक्टर का नाम मोहित यादव है। वे पुलिस लाइन में आरआई से छुट्टी मांगने गये थे। उन्होने आरोप लगाया कि आरआई ने उनकी लात घूसों से पिटाई की। मारकर भगा दिया और पुलिस बुला ली। पुलिस उनको नवाबाद थाने ले गई।
इंसपेक्टर का कहना है कि उन्हे 2 साल से प्रताडि़त किया जा रहा है। वे थाने में शिकायत लिखते वक्त जोर-जोर से रोने लगे। मामला बुधवार रात का है। दूसरी ओर एसपी सिटी ने इंस्पेक्टर के आरोपों को बेबुनियाद बताया। कहा- इंस्पेक्टर ने ही आरआई के साथ अभद्रता मारपीट की। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैनपुरी के रहने वाले मोहित यादव यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। 2012 में मृतक आश्रित कोटे से सब-इंस्पेक्टर बने थे। अभी उनकी पोस्टिंग झांसी में हैं। निलंबित होने की वजह से वे पुलिस लाइन में कार्यरत हैं। मोहित ने का आरोप है कि उनको जानबूझकर परेशान किया जा रहा। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा मोहित 3 नवंबर, 2021 को ललितपुर से प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर होकर झांसी आए थे। वर्तमान में अनुशासनहीनता और विवेचना में लापरवाही बरतने पर निलंबित हैं। उनके खिलाफ 4 जांचें चल रही हैं। बुधवार रात को पुलिस लाइन में उन्होंने आरआई के साथ बदतमीजी और मारपीट की।































Post a Comment
0 Comments