Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विवाद का कारण थीं दो पत्नियां, फिर हुआ अजीबोगरीब समझौता

विवाद का कारण थीं दो पत्नियां, फिर हुआ अजीबोगरीब समझौता
The reason for the dispute was two wives, then a strange agreement was reached

यूपी डेस्कः यूपी के बागपत जिले में एक अजीबोगरीब बंटवारा हुआ है। यहां एक डाक्टर की दो पम्नियां हैं। बंटवारे के मुताबिक अब उसे तीन दिन एक पत्नी के साथ, तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ और रविवार को मां के साथ समय बिताना होगा। यह मामला तब सामने आया जब डॉक्टर की दूसरी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई। 



उसने पुलिस को बताया कि वह सात महीने की गर्भवती है, लेकिन उसका पति उसकी देखभाल नहीं कर रहा और अपनी पहली पत्नी के साथ अधिक समय बिता रहा है। इसके बाद पुलिस ने दोनों पत्नियों को कोतवाली बुलाया और कड़ी कार्रवाई की धमकी दी। इसके बाद दोनों पत्नियों ने आपसी सहमति से एक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। इस समझौते में यह तय हुआ कि डॉक्टर अब सप्ताह में तीन दिन अपनी पहली पत्नी के पास रहेगा और तीन दिन अपनी दूसरी पत्नी के पास। रविवार को वह अपनी वृद्ध मां के पास रहेगा। इसके अलावा, यह शर्त भी रखी गई कि दोनों पत्नियां अपने बच्चों के साथ पति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगी। डॉक्टर ने अपनी दोनों पत्नियों को संतुष्ट करने के लिए यह समझौता किया, ताकि परिवार में शांति बनी रहे और विवाद बढ़े नहीं।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad