Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

घर का पानी सार्वजनिक रास्ते पर गिरा रहे हैं गांव के मनबढ़, शिकायत पर लगी झूठी रिपोर्ट



घर का पानी सार्वजनिक रास्ते पर गिरा रहे हैं गांव के मनबढ़, शिकायत पर लगी झूठी रिपोर्ट
Village rowdies are dumping household water on public roads, a false report has been filed following a complaint.

बस्ती, 14 अक्टूबर। बनकटी विकास क्षेत्र के बेहिल गांव में कुछ लोग रिहायशी घरों का पानी सार्वजनिक रास्ते पर फेंक रहे हैं। इससे ग्रामीणों को आवागमन में मुश्किल हो रही है। अक्सर राहगीर यहां गिरकर चोटिल होते हैं। इस मामले की शिकायत गांव के गंगाराम यादव ने जनसुनवाई पोर्टल पर किया। आरोप है कि इस पर मुण्डेरवां थाने मे तैनात हलका सिपाही राकेश यादव तथा एसआई जावेद खान ने झूठी रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह किया।


इतना ही नही शिकायतकर्ता ने जब सारे साक्ष्य एसआई के वाट्सएप पर भेजा तो उन्होने कहा कि आनलाइन नही खुद थाने आकर शिकायत करो। गंगाराम का कहना है कि हलका सिपाही ने जांच आख्या में लिखा है कि गंगाराम की शिकायत झूठी है, मौके पर जाकर जांच करने पर पता चला कि पुरानी रंजिशवश आरोप लगाया गया है। आपको बता दें गंगाराम यादव मुंबई में रहकर अपनी कारोबार करता है। उसका परिवार बेहिल गांव मे ही रहता है। 


मुंबई में रहकर गंगाराम अक्सर गांव जवार की समस्यायें उठाता रहता है। संदर्भित मामले में गांव के हकीकुल्लाह, जियाउद्दी, अली हसन, सफाद तथा रामदेव आदि पर सार्वजनिक रास्ते पर रिहायशी घरों का पानी गिराने का आरोप है। हैरानी इस बात की है कि आनलाइन शिकायतों को गंभीरता से लेकर जहां सरकार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है वहीं एसआई जावेद खान की सोच सरकार की छबि को खराब कर रही है। गंगाराम ने मांग किया है कि उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही हो जिससे आवागमन आसान हो सके।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

Bottom Ad