Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

योगी आदित्यनाथ को फिर मिली धमकी, आरोपी बरेली से गिरफ्तार

योगी आदित्यनाथ को फिर मिली धमकी, आरोपी बरेली से गिरफ्तार
Yogi Adityanath receives threat again, accused arrested from Bareilly
यूपी डेस्कः सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फेसबुक पर लिखा- हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं...मुसलमानों जिहाद करो। ये 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा।



बरेली के विहिप नेता केके शंखधार ने 10 जनवरी को फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट देखा तो बरेली और यूपी पुलिस को टैग कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात बरेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को 4 साल में करीब 10 बार धमकियां मिल चुकी हैं। आरोपी मैजान रजा बरेली का रहने वाला है। उम्र 30 साल है। उसने बरेली के जीआरएम स्कूल से पढ़ाई की। 


आरोपी ने धमकी में लिखी ये बातें

1.) जगह-जगह मिल रहे मंदिरों पर उसने चैलेंज किया। लड़कियों से रेप की धमकी भी दी। 2.) योगी आदित्यनाथ को चैलेंज किया। धमकी देते हुए इंशा अल्लाह लिखा। 3.) महाकुंभ को लेकर धमकी भरा पोस्ट किया। लिखा- हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है हम मुसलमान इसे चलने नहीं देंगे। 4.) 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा। 5.) अभी तो हर्टमैन रामलीला (बरेली) में तुम्हें मारा है, आने वाले टाइम में लड़कियों को भी उठाएंगे।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad