Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वकील के चैम्बर में घुसकर फायरिंग, बदमाशों की जमकर हुई कुटाई

वकील के चैम्बर में घुसकर फायरिंग, बदमाशों की जमकर हुई कुटाई
Firing started after entering the lawyer's chamber, miscreants were beaten up badly
यूपी डेस्कः बरेली में शुक्रवार को कचहरी के अंदर वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम सोलंकी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बाइक से 4 लोग तमंचा लेकर आए थे। फायरिंग की आवाज सुनकर सभी वकील दौड़कर राजाराम के चैंबर की ओर बढ़े, ये देखकर बदमाश भागने लगे। लेकिन वकीलों ने उन्हे गेट पर घेर लिया। बदमाशों की जमकर कुटाई हुई। 



जानकारी पर पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से वकीलों के चंगुल से बदमाशों को छुड़वाया। आरोपियों को कस्टडी में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई। इसके बाद वकीलों ने जमकर हंगामा किया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया-​राजाराम सोलंकी और उनके बेटे राजेश सोलंकी दोनों पिता-पुत्र वकील है। इनके चैंबर में घुसकर फायरिंग की गई है। राजेश सोलंकी से कोई पुराना विवाद चल रहा है, जिस वजह से चार लड़कों ने गोली चलाई है। उनमें एक लड़का 9वीं और एक लड़का 10वीं क्लास का छात्र है। पुलिस चारों युवकों से पूछताछ कर रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad