प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस में गुस्सा
Indecent comment on Priyanka Gandhi, anger in Congress
नेशनल डेस्कः बाबा साहब डा. अम्बेडकर पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अभी पूरी तरह शांत नही हुआ कि एक और भाजपा नेता अमर्यादित टिप्पणी को लेकर निशाने पर हैं। दरअसल दिल्ली विधानसभा में कालका सीट से उम्मीदवार रमेश विधूड़ी ने कहा चुनाव जीतने पर कालका की सड़के प्रियंका गांधी के गाल जैसे बना देंगे। रमेश विधूड़ी की इस बदतमीजी से कांग्रेस में आग लग गई है।
पार्टी नेता जैसे को तैसा करने पर आमादा हैं। कोई कह रहा है विधूड़ी की जुबान काटकर लाने वाले को 10 लाख का इनाम देंगे तो कोई कह रहा है विधूड़ी मिलेंगे तो जूतों से मारेंगे। भाजपा नेता ऐसे बयान क्यों देते हैं, क्या उन पर पार्टी के मुखिया का कोई नियंत्रण नही है, क्या बार बार ऐसे बयान देने वाले को माफ किया जा सकता है। क्या वाकई भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का सम्मान नही करती। प्रियंका कोई आम महिला नही है। वह वायनाड से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच चुकी हैं और एक ऐसे राजनीतिक परिवार से आती हैं जिसने देश को बहुत कुछ दिया है। फिलहाल ऐसी बदजुबानी पर पार्टी की ओर से कार्यवाही न किये जाने का मतलब यही समझा जायेगा कि भाजपा नेता सुनियोजित तरीके से महिलाओ को अपमानित कर रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments