Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तकनीकी ज्ञान से देश को समृद्ध करें युवा- अंकुर वर्मा

तकनीकी ज्ञान से देश को समृद्ध करें युवा- अंकुर वर्मा
Youth should enrich the country with technical knowledge- Ankur Verma

बस्ती, 24 जनवरी। शुक्रवार को राजकीय पालीटेक्निक छबिलहाखोर सदर बस्ती में दीक्षांत समारोह में मेधावियों में प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने कहा कि आज के दौर में तकनीकी शिक्षा की मांग बढ़ गई है। इसीलिए हर विद्यार्थी को चाहिए कि वह तकनीकी ज्ञान जरूर हासिल करें ताकि, किसी भी क्षेत्र में जाएं तो उन्हें रोजगार और नौकरी के लिए भटकना न पड़े। 



कहा कि ज्ञान, नौकरी, सेवा और संस्कार इसी के जरिए समाज व देश का भविष्य बदलेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष और सेवायोजन एवं प्रशिक्षण अधिकारी आदि ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया गया। प्रधानाचार्य एम.एम. सलीम ने कालेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। संस्थान के सेवायोजन एवं प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि  सत्र 2021-24 में कुल 108 छात्र पास हुए जिसमें यांत्रिक अभियांत्रिकी में ऋषभ तिवारी, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स में सुरज प्रभात एवं टेक्सटाइल डिजाइन में आदित्य दूबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन शिव प्रकाश त्रिपाठी प्रवक्ता यांत्रिक, सेवायोजन एवं प्रशिक्षण अधिकारी एवं वर्तिका उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र प्रसाद विभागाध्यक्ष यांत्रिक, विपिन यादव विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स, नीरज मिश्रा रजत यादव, दिनेश चन्द्रा, प्रदीप यादव, मुक्तिनाथ, राजेश, अभिलाष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad