मिल्कीपुर सीट पर चुनाव नही लडे़गी कांग्रेस, सपा को दिया समर्थन
Congress will not contest the election on Milkipur seat, gave support to SP
लखनऊ, उ.प्र.। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सपा उम्मीदवार का समर्थन किया है। इस संबंध में पार्टी नेताओं को निर्देश दे दिए जा चुके हैं। कांग्रेस ने इसके पहले नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाग नहीं लिया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमने भाजपा को हराने के लिए सपा का समर्थन किया है। मिल्कीपुर में पांच फरवरी 2025 को मतदान होगा।
वहीं आठ फरवरी 2025 को मतगणना होगी। मिल्कीपुर में चुनाव का एलान होने के साथ ही यूपी में सियासी पारा गर्म होने लगा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अयोध्या की मिल्कीपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक मिल्कीपुर में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। बता दें कि मिल्कीपुर से सपा विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद निर्वाचित होने के बाद सीट रिक्त हुई थी।
Lucknow, UP. Congress party has supported SP candidate in the by-election to be held on Milkipur seat of Ayodhya. Instructions have been given to party leaders in this regard. Congress had earlier also not participated in the by-elections held on nine seats. Congress state president Ajay Rai said that we have supported SP to defeat BJP. Voting will be held in Milkipur on February 5, 2025.
Counting of votes will be held on February 8, 2025. With the announcement of elections in Milkipur, the political temperature in UP has started heating up. The Election Commission of India announced the by-election on Milkipur (reserved) assembly seat of Ayodhya on Tuesday. According to the commission's program, voting will be held in Milkipur on February 5, while the result will be declared after counting of votes on February 8. Let us tell you that the seat fell vacant after SP MLA Awadhesh Prasad from Milkipur was elected MP from Ayodhya.
Post a Comment
0 Comments