Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विक्रमजोत ढाबे पर खाना खाने आये परिवार की बेटी संग छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

विक्रमजोत ढाबे पर खाना खाने आये परिवार की बेटी संग छेड़खानी, मुकदमा दर्ज
The daughter of a family who came to eat at Vikramjot Dhaba was molested, a case has been registered

बस्ती, 05 जनवरी। जिले में विक्रमजोत स्थित एक ढाबे पर खाना खाने आये लाखनऊ के एक परिवार की बेटी संग अश्लील हरकत किये जाने का मामला सामने आया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी तक पहुंचने के लिये सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने छावनी पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि दो जनवरी की रात 10ः30 बजे कार से लखनऊ से गोरखपुर परिवार के साथ जा रहे थे।


विक्रमजोत स्थित एक ढाबे पर भोजन करने के लिए रुके। ढाबे के मुख्य हॉल में पत्नी व नौ वर्षीय बेटी के साथ भोजन का ऑर्डर देकर आने का इंतजार करते समय एक शख्स नशे की हालत हालत में उन लोगों की टेबल के पास पहुंचा। आरोप है कि उसने बेटी के सामने गुलाब जामुन रखा और अश्लील हरकत करने लगा। यह देख पत्नी ने विरोध किया। पत्नी ने बाहर आकर घटना के बारे में उसे जानकारी दी। इसके बाद ढाबे से बाहर आकर आरोपी से उसकी हरकत के बारे में पूछा तो वह अपशब्द कहते हुए मारने- पीटने लगा। अकेले होने का फायदा उठाकर उसके अन्य साथियों ने उसे भगा दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी और फिर छावनी थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। एसओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात शख्स पर केस दर्ज कर उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad