Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पबजी गेम खेलते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

पबजी गेम खेलते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत
A young man died after being hit by a train while playing PUBG game

यूपी डेस्कः अक्सर लोग चलते चलते मोबाइल में गेम खेलने लगते हैं या फिर कानों में लीड लगाकर बातें करते हैं। इसी लत ने अमेठी में एक युवक की जान ले ली। वह मोबाइल मे पबजी गेम खेल रहा था। युवक इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन आई गई। लोको पायलट ने हॉर्न दिया, पर लीड लगी होने के कारण युवक को सुनाई नहीं दिया। 



ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। युवक मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। हादसा रामगंज थाना क्षेत्र के छीड़ा गांव के पास सुल्तानपुर-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर हुआ। परिजनों ने बताया रवि को पबजी गेम खेलने की लत थी। इयरफोन लगा होने के कारण उसे आती हुई ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। मेला स्पेशल ट्रेन के कारण इस रूट पर ट्रेनों का समय बदल गया था, जिसकी जानकारी शायद युवक को नहीं थी। घटना की सूचना मिलते ही रामगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad