मनरेगा योजना बनी अवैध कमाई का जरिया, अफसर दे रहे संरक्षण
MNREGA scheme has become a source of illegal income, officers are giving protection
सिद्धार्थ नगर (मनोज पाण्डेय) जनपद के भनवापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तेनुई मे रक्षा राम के खेत से घुरहू के खेत होते हुए उत्तर तरफ बांध तक मिट्टी कार्य कराया जा रहा है। इंटरनेट से प्राप्त सूचना के अनुसार इस परियोजना पर 63 मनरेगा मजदूर काम करते दिखे लेकिन हमारी मीडिया की पड़ताल में स्थलीय निरीक्षण करने पर कोई भी मनरेगा मजदूर उपस्थित नहीं मिला।
इस संबंध में एपीओ भनवापुर मोहम्मद कयूम से फोन से वार्तालाप किया गया कि, ग्राम पंचायत तेनुई के एक परियोजना पर 63 मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं लेकिन मौके पर कोई उपस्थित नहीं हैं। उन्होने कहा जांच करके कारवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि मनरेगा में हो रही इस लूट में अधिकारियों का रवैया क्या रहता है। इसी ग्राम पंचायत के कई मनरेगा कार्यों का पर्दाफाश किया गया है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण इसकी पुनारावृत्ति हो रही है।
Post a Comment
0 Comments