Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बदायू में पुलिस आफिस पहुचकर ई रिक्शा चालक ने किया आत्मदाह की कोशिश

बदायू में पुलिस आफिस पहुचकर ई रिक्शा चालक ने किया आत्मदाह की कोशिश
An e-rickshaw driver tried to commit suicide after reaching the police office in Badaun

यूपी डेस्कः बदायूं में नए साल के पहले दिन एसएसपी ऑफिस के गेट पर 50 साल के ई रिक्श चालक ने आत्मदाह की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत उसे बचा लिया, लेकिन वह करीब 70 फीसदी झुलस गया है। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद झुलसे व्यक्ति को बरेली रेफर किया गया है। पीड़ित गुलफाम शहर के नई सराय मोहल्ले का रहने वाला है। 


30 दिसंबर को इलाके के कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ था। आरोप है कि उसका ई रिक्शा और मोबाइल समेत कुछ रुपया भी आरोपियों ने छीन लिया था। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उसका यह भी आरोप है कि सीओ सिटी ने भी उसे नशीला पदार्थ रखने के फर्जी आरोप में जेल भेजने की धमकी दी थी। गुलफाम ई-रिक्शा चलाकर परिवार का खर्च चलाता था। बुधवार दोपहर वह एसएसपी ऑफिस पहुंचा। वहां उसने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया और आग लगा ली। उसे जलता हुआ देख पुलिसकर्मी कंबल-चादर लेकर दौड़े। किसी तरह आग पर काबू पाया। 


गुलफाम की जान बंच गई लेकिन वह 70 फीसदी झुलस चुका है। गुलफाम ने बताया, 30 दिसंबर को दबंगों ने मेरा ई रिक्शा, मोबाइल फोन और 2200 रुपया छीन लिया। घर में बंधक बनाकर पीटा। उसने पुलिस को आरोपियों के नाम भी बताये। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। उल्टा पुलिस ने उसके ऊपर दबाव बनाया। भाजपा विधायक महेश चन्द्र गुप्ता का दबाव आया। सीओ संजीव कुमार ने दबाव बनाया कहा कि दो किलो नशीला पाउडर रखवाकर जेल भेज देंगे। पुलिस ने मुझे बेबस और मजबूर कर दिया। आज मजबूरी में एसएसपी ऑफिस में ऐसा करना पड़ा। एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने कहा- गुलफाम का ससुरालियों से दो साल से विवाद चल रहा है। इसमें कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad