Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ ने सुनी जनसमस्यायें

नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ ने सुनी जनसमस्यायें 
CEO of New Okhla Industrial Development Authority heard public problems

राज्य संवाददाता, दिल्ली एनसीआर (ओपी श्रीवास्तव)। नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सी ई ओ बुधवार को तेवर में नजर आए। उन्होंने आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं को कार्यालय में दोपहर करीब दो बजे तक गम्भीरता से सुना तथा शीघ्र निस्तारण के लिए अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देश दिया। वहीं दोपहर बाद उद्यानो का सूक्ष्म और गहनता के साथ निरीक्षण किया। 



इस दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उद्यान निदेशक को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए उनका वेतन बाधित कर दिया। इस संबंध में सी ई ओ डाक्टर लोकेश एम ने बताया कि नोएडा में लोगों को स्वस्थ और प्रदुषण रहित वातावरण प्रदान करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को जब उन्होंने सेक्टर 150 का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि नाला निर्माण न होने से वेस्ट वाटर ग्रीन बेल्ट एरिया में जा रहा था। जिससे वहां गन्दगी उत्पन्न हो रही थी। सम्बंधित जिम्मेदार अफसर आनन्द मोहन सिंह ने सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया। इसलिए सख्त कार्रवाई की गई। सी ई ओ ने चेतावनी दी है कि नोएडा की अधिसूचित अर्जित भूमि अथवा ग्रीन बेल्ट एरिया को साफ सुथरा रखें इस पर कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा भले ही वह प्राधिकरण का कोई कर्मचारी क्यों न हो दंडित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad