Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फतेहपुर में सपा नेता की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त

फतेहपुर में सपा नेता की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त
SP leader's property worth crores seized in Fatehpur

यूपी डेस्कः फतेहपुर पुलिस ने गैंगस्टर और सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सपा नेता हाजी रजा की लगभग दो करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क किया है, जिसमें पनी इलाके का मकान और शाबुद्दीनपुर की करीब 6 बीघा जमीन शामिल है। इसके साथ ही हाजी रजा के बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है, जिससे वो बैंक खातों में जमा अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे। 


हाजी रजा मोहम्मद उर्फ हाजी मोहम्मद रजा निवासी पनी मोहल्ला के ऊपर दो दर्जन आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। इसी के मद्देनज़र फतेहपुर पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट के साथ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम और सीओ ने पुलिस बल और राजस्व टीम ने मिलकर थरियांव कस्बे के पास स्थित 6 बीघा जमीन को जब्त करते हुए बैक एकाउंट को सीज कर दिया है। फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि गैंगस्टर हाजी रजा मोहम्मद उर्फ हाजी मोहम्मद रजा पुत्र मोबिन के ऊपर पहले से 24 मुकदमा दर्ज हैं। इसके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही किया गया था।


उसी के तहत धारा 14(1) के तहत 2 करोड़ 1 लाख 16 हजार 565 रुपये की संपत्ति जब्त किया गया है। गौरतलब है कि हाजी रजा लगातार 6 बार सभासद रहे और इनकी माँ नजाकत खातून सदर नगर पालिका की अध्यक्ष तब बनी थी जब यूपी में भाजपा की सरकार आयी और भाजपा प्रत्याशी को हराकर चेयरमैन बनी थी। उसी के बाद सपा नेता भाजपा के निशाने पर आ गए और अभी हुए नगर पालिका के चुनाव में फिर से अपने ही एक व्यक्ति को चेयरमैन बनवा दिया। फिर लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सपा से नरेश उत्तम पटेल को सांसद बनावने में अहम रोल रहा है। सपा सांसद के जीत पर खागा तहसील क्षेत्र के एक गांव में विगत 6 माह पहले मंच से इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी किया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने शहर के बाकरगंज मे बन रही 5 मंजिल इमारत को जमीदोंज किया था।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad